सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मन और शिक्षा


वर्तमान जीवन शैली में हम सभी को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है उन्हीं में से एक है बेहतर स्मरण क्षमता कई शोधों से जो प्रमुख बातें निकल कर आई हैं उसके आधार पर मैं आपके लिए मानसिक क्षमता बढ़ाने उसे तंदुरुस्त रखने के 10 उपाय लाया हूँ . 
1. ध्यान- अधिकांश मनोवैज्ञानिकों और चिकत्सकों की सबसे पहली सलाह यही है कि रोज 15 से 20 मिनट का ध्यान लगाने का अभ्यास आपकी एकाग्रता और बुद्धि ग्रहण क्षमता में इजाफ़ा करेगा. मन जितना शांत होगा बाहरी अशांति से आप उतना ही कम प्रभावित होंगे. यदि ध्यान लगाना संभव न हो पाए तो अपने पारम्परिक प्रार्थना प्रक्रिया में शामिल होने या व्यक्तिगत तौर से प्रार्थना करने का तरीका भी अपना सकते हैं.  यह आपको आंतरिक स्थिरता देगा|
2. संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं में अपनी भागीदारी बढ़ायें
बुद्धि को तीव्र रखने के लिए इसके त्वरित निर्णय लेने की क्षमता को मांझना (पोलिश) करना जरूरी है. इसके लिए किसी एक श्रृंखला मे जा रहे निर्णय को अचानक से बदलने की क्षमता आपके संज्ञान अर्थात आपके सजगता को मजबूत करती है. इसके लिए निर्धारित अभ्यासों में शतरंज खेलना, नई भाषा सीखना तथा गाड़ी ड्राइव करना, संगीत सुनते समय अपने आँखों को बंद कर ध्वनि के प्रत्येक विस्तार पर ध्यान देना उसे महसूस करना आदि है, आप अपने रूचि के अनुसार तमाम उपलब्ध विकल्पों में से सबका या किसी एक का चयन कर सकते हैं. इससे आपको अपने संज्ञान को बेहतर करने में सहायता मिलेगी|
3. स्वस्थ तन स्वस्थ मन
अपने यहाँ एक कहावत है कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का विकास होता है और इसे अब कई वैज्ञानिक शोधों ने  प्रमाणित भी किया है.  कसरत यानि कि शारीरिक व्यायाम आपके मष्तिष्क के सजगता वाले हिस्से को तंदुरुस्त करता है. इसका एक कारण तो ये हो सकता है कि इससे आपके   मष्तिष्क में न्यूरोट्रोफिक कारक (BDNF) की बढोतरी होती है, आसान भाषा में एक ऐसा प्रोटीन जो आपके सीखने की क्षमता को बढ़ाता है, आपकी यादाश्त को बेहतर करता है और आपके चिंतन यानि की सोचने विचार करने, विश्लेष्ण करने की क्षमता को बेहतर करता है उसके उत्पादन में वृद्धि होती है. इस प्रक्रिया से आपके पुराने तंत्रिकाएं (न्यूरोनस) जहाँ बेहतर ढंग से काम करते हैं वहीँ नए तंत्रिकाओं का विकास होता है. इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए आप किसी ऐसे इलाक़े में घूमने की योजना भी बना सकते हैं जहाँ के रास्ते आपको न पता हों इससे सजगता में बढ़ोतरी होगी शर्त ये है की आप गूगल मैप का प्रयोग न करें!!!
4. सुनने को आदत बनाएं
आप किसी भी काम में व्यस्त हों आपका शरीर उस काम को अंजाम देने के लिए मष्तिष्क से संवाद करता है, जिसके लिए वह रासायनिक संदेशकों मतलब हमारे तंत्रिकाओं से शरीर के अंग और मस्तिष्क के मध्य संवाद स्थापित करता है जिसे और सरलता से समझाऊं तो आपका मष्तिष्क आपके हाथ को उठने का संकेत करता है तब वह उठता है, जिसे रिस्पांड सिस्टम या प्रतिक्रिया देने की क्षमता कह सकते हैं इसे बेहतर करने के लिए आप निम्न अभ्यास कर सकते हैं -
·         बात चीत करते समय हड़बड़ी में मत रहिये.
·         अच्छे से गहरी साँस लीजिये, छोड़िये मन को बिलकुल शांत करके रखिये मतलब उस समय कुछ और मत सोचिये.
·         शब्दों को सुनते समय आप में किस शब्द को सुन कर क्या प्रतिक्रिया आती है इसे महसूस करिये. अपने सभी सेंसों(इन्द्रियों) को केवल सुनने के काम में लगा दीजिये.
·         आप ज्यों ही भावुक हों त्यों ही अपनी भावना को लिखने का प्रयास करें और उसे पढ़ के अंदाजा लगाएं क्या आप सच में वही लिख पाने में सफल हुए हैं जो आप महसूस कर रहे थे.
·         एक शांत स्थल की तलाश करें जहाँ आप, बिना इस भय के कि कोई सुनेगा तो क्या कहेगा अपनी आवाज को सुन सकें अपनी बातों को दोहरा सकें.  इसका अभ्यास आपके सम्वाद शैली को बेहतर करेगा.
5. मीठे को मीठी बेवफाई दें.
अगर आपके भोजन में सुक्रोज की मात्रा अधिक होती है तो यह आपके दिमागी स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है, यह आपके इन्सुलिन नियमन को खराब करेगा जिससे आपको तनाव तथा चिडचिडापन हो सकता है. इसीलिए आपका पहला लक्ष्य अपने खान पान को इस तरह से संयमित करने का होना चाहिए कि आपके शरीर में इन्सुलिन का अनुकूल संतुलन बना रहे. इसके लिए मांस, मछली और बहुत सारी हरी सब्जियों के साथ सूखे मेवों को अपने खान पान में शामिल करना आपके लिए लाभदायक होगा.
6 कुछ नया करें
आप जब भी कुछ नया करते हैं, तो इससे आपके दिमाग की बत्ती जल उठती है मतलब इससे आपके मष्तिष्क में नए विचारों का एक सिलसिला शुरू होता है! आप एक निश्चित पध्दति में चलते रहते हैं. इससे आपके तंत्रिकाओं जिसे न्यूरान कहा जाता है उनके कार्यप्रणाली में एक सुस्ती आ जाती है. वो प्रतिक्रिया के उस स्तर को नहीं पाते जिसकी आपको ज़रूरत है इसीलिए हमेशा कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहिये. इससे आपकी प्रतिक्रिया देने के स्तर में सुधार होगा. इसके लिए आप बावर्चीपना कर सकते हैं, नए नए पकवानों के बारे में सोच सकते हैं. दिक्सूचक मतलब दिशा बताने वाली मशीन के बिना दिशाओं को जानने का अभ्यास कर सकते हैं.
7. कैलकुलेटर का प्रयोग न करें.
अपने विद्यालयी दिनों को याद करें जब हम अपने दिमाग के इस्तेमाल से ही बड़ी -बड़ी जमा घटा गुणा भाग किया करते थे, आज कल हम हर छोटी बड़ी साधारण से साधारण जमा घटा के लिए अपने स्मार्ट फ़ोनों के कैलकुलेटर पर निर्भर हो गए हैं. इन बाहरी उपकरणों को छोड़िये और अपने प्राकृतिक उपकरण की धार को तेज़ करिये.
8. अपने साथ समय बिताइए T.V और मोबाइल फ़ोनों के साथ नहीं.
आज कल की जीवन शैली में अक्सर हम सबके साथ होने के एहसास के लिए किसी के साथ नहीं होते. सड़क पर घर में कार्यालय में हमारे हाथ अक्सर हमारे फ़ोन पर होते हैं और हम किसी सोशल साईट पर बेतुकी स्क्रोलिंग में व्यस्त रहते हैं. फोन लैपटॉप को काम भर प्रयोग करें उस पर सार्थक और सकारात्मक चीजों के लिए समय दें. ऑनलाइन पढ़ें, अपनी तैयारी करें और जरूरी बातें होने के बाद उसे रख अपने से अलग रख दें. अगर आप T.V के भयंकर प्रसंशक हैं, तो उससे भी दूरी बनाएं.
9. नींद पूरी लें
ऊपर जो बात बताई है वो इसी अभ्यास का चरण है. आप स्मार्ट फोन और t.v के चक्कर में अपनी नींद के घंटों को कम कर देते हैं, जिसका सीधा असर आपके दिमाग पर पड़ता है. रात को कम से कम 6 से 8 घंटे की नींद लेने की कोशिश करें. नींद का आपके दिमागी स्वास्थ्य पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है. सोने जाने से 30 मिनट पहले अपना फोन छोड़ दें उससे निकलने वाली नीली रोशनी की तरंगे आपके दिमाग को कन्फ्यूज करती हैं और दिन होने का एहसास देती हैं इसी तरह T.V भी यही करता है. अच्छी नींद आपको ऊर्जावान और सजग बनाये रखती है. इसलिए सोने से 1 घंटे पहले वो करें जो नीचे बताया जा रहा है.  
10. किताब पढ़ें
पढने से तनाव कम होता है, तनाव आपके मस्तिष्क की कोशिकाओं को नष्ट करता है इसीलिए पढ़ने की आदत आपको उस नुकसान से बचाने के लिए ज़रूरी है. शोध में यह ज्ञात हुआ है कि आपकी कल्पना शीलता आपके मस्तिष्क को एक प्रकार से ट्रेनिंग देती है जिसमें पढ़ने की आदत सहायक भूमिका अदा करती है. रोज कुछ सार्थक पढ़ना आपके सोचने और काल्पना करने की क्षमता को  बेहतर करता है.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दूर देसक निवासी : मिथिलाक प्रवासी

पावैन सामान्यत: समाज औ परिवार मे एकता आ हर्षक प्रतीक मानल जाइत अछि, मुदा बहुतो गरीब प्रवासी लेल ई बोझ बनि जाइत अछि।   खास क' ओहि लोकक लेल जिनका बुनियादी जरूरत पूरा करय में कठिनाई होइत अछि।  जखन ककरो आर्थिक स्थिति कमजोर होइत अछि आ ओ अपन परिवार सँ दूर रहैत अछि, तखन ई उत्सव हुनका लेल एकटा अपूर्णता आ बेगानापनक अनुभव कराब' लगैत अछि। जिजीविषा  आर्थिक आ सामाजिक भार जखन गरीब प्रवासी मजदूर सभकें अपन रोजी-रोटी चलाब' लेल संघर्ष कर' पड़ैत अछि, तखन पावैनक अतिरिक्त खर्च ओकरा लेल भारी बोझ बनि जाइत अछि। परिवार लेल उपहार, खाना-पीना, यात्रा खर्च इ सब हुनका ऊपर अतिरिक्त आर्थिक दबाव बढ़ाब' अछि। "Festival in general are not just a celebration, but a test of human endurance for the marginalized" - अर्थात् "त्योहार सामान्यत: मात्र उत्सव नहि बल्कि वंचित लोकक लेल एकटा धैर्यक परीक्षा थीक" - इ बात पर शोधकर्ता जे. डब्ल्यू. ब्रोकर अपन पुस्तक "Social Impacts of Cultural Events" मे कहलनि। गरीब प्रवासी अपन गाम जाय लेल बहुतो संघर्ष करैत छथि, मुदा हुनका एहि संघर्ष के बा...

भय बिनु होत न प्रीती , ग्लोबल टाइम्स 'चीन' पढ़ ले 1967 की चिट्ठी!!

ग्लोबल टाइम्स को 1967 के आंकड़े खोजने चाहिए ? 1962 में धोखा खाने के बाद भारत इन चीनियों को समझ चुका था कि ये दो- मुहें सांपनुमा राष्ट्रीयता को जीने वाले बौद्ध धर्म के वेश में केवल लालची विस्तार वादी लोग हैं।   1965 में जब भारत और पाकिस्तान का युद्ध हुआ तो चीन ने अपनी हेकड़ी दिखाते हुए एक असफ़ल राष्ट्र  पाकिस्तान की सहायता करने के लिए भारत को परेशान और कमजोर करने के उद्देश्य से सिक्किम क्षेत्र सीमाओं पर अपनी सैन्य स्थिति और गतिविधियों को बढ़ा दिया। जिसके चलते भारत के आला-कमान ने एक साथ अपनी ऊर्जा को दोनों स्थानों पर जाया न करने के उद्देश्य से स्थानीय कमांडरों जिन्हें डिविजनल कमांडर कहा जाता है, उन्हें यह आदेश दिया की यदि स्थिति बिगड़े तो फ़िलहाल कुछ समय के लिए अपनी चौकियों को छोड़कर पीछे हट जाना।  इस आदेश के तत्कालीन कारण दो थे - पहला भारत और तिब्बत के बीच कोई सीमा निर्धारित न होने के कारण पहली बार अंग्रेजों ने जब 1914 में शिमला समझौता करके तिब्बत और भारत के बीच सीमा तय की थी तो उस दौरान हिमालय की उच्च श्रृंखलाओँ को दोनों देशों के बीच की सीमा माना गया था, अब ज...

"धन्यवाद" प्रधानमंत्री कहना भ्रष्टाचार और बेईमानी है अपने ही देश से!

धन्यवाद प्रधानमंत्री,  सेवा में,  एक अदना भारतीय कर दाता नागरिक!   मैंने कल  एक माननीय सांसद का ट्वीट देखा जिसमें उन्होंने पेयजल की पूर्ती, निशुल्क: अनाज वितरण और कोविड टीके जैसे कामों के लिए कुछ जिला स्तरीय आंकड़ों के साथ उत्तर प्रदेश के किसी क्षेत्र विशेष के संदर्भ में   प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापन उल्लेखित था ।   पिछले कुछ समय से मुख्य धारा की विवेकहीन पत्रकारिता और सत्ता की मलाई में से हिस्सा लेने वाले बुद्धिजीवियों ने एक ऐसा नैरेटिव सेट किया है जिसमें हर काम के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया जाना एक अघोषित नियम जैसा हो गया है ।   यह रिवाज भारतीय लोकतंत्र और प्रशासन दोनों की बेईज्ज़ती का आधार और आरम्भ है ।  भारत एक लोकतान्त्रिक राष्ट्र है जिसका लोकतंत्र संस्थाओं पर आश्रित है ।  इन सस्थाओं में व्यक्ति और संसाधन लगे हुए हैं जो हमारे राष्ट्रीय प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ अंश हैं ।   इन संसधानों और व्यक्तियों का अनुक्रम सरपंच से लेकर राष्ट्रपति तक है । चुने हुए प्रतिनिधियों का हक़ तो है ही साथ ही कई अप्रत्यक्ष सत्ता संस्थान मसलन स...